मंत्री प्रह्लाद पटेल ने दो साल की उपलब्धियां पेश की

मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकार के दो साल पूरे होने के बाद मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड पेश करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल ने अपनी दो साल की उपलब्धियां और आगामी कार्ययोजना का विवरण दिया। उन्होंने बताया कि नर्मदा परिक्रमा पथ पर 20-25 किमी की दूरी पर सर्वसुविधायुक्त आश्रय स्थल और यात्रियों के प्रतीक्षालय बनाए जाएंगे। सभी पंचायत भवनों में अटल ई-सेवा केंद्र संचालित होंगे और पंचायत सचिव तथा अन्य विभागीय रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा, आत्मनिर्भर पंचायत की दिशा में स्थानीय आय के स्त्रोत बढ़ाने के नियम लागू किए जाएंगे। मुख्यमंत्री वृंदावन ग्राम योजना के तहत चयनित प्रत्येक ग्राम को मॉडल ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा और 3300 ग्राम पंचायतों में ग्राम रोजगार सहायकों के रिक्त पद भरे जाएंगे। सिंगरोली में पेड़ कटाई के मामले पर मंत्री ने कहा कि संबंधित विभाग जवाब देगा।







