ChhattisgarhRegionSports

मंत्री कश्यप ने अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन की आधिकारिक टी-शर्ट का किया विमोचन

Share


नारायणपुर। मंत्री केदार कश्यप ने बुधवार को सर्किट हाउस में ‘अबूझमाड़ महोत्सव’ के अंतर्गत होने वाली इस प्रतिष्ठित अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन की आधिकारिक टी-शर्ट का विमोचन किया । ऊंचे पर्वतों, घने जंगलों और अबूझमाड़ की मावली माता की पावन धरती के बीच यह दौड़ बस्तर को पांचवीं बार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने जा रहा हैं । अबूझमाड़ के गांवों में सुबह अब अलग तरह से होती है, जंगलों से उठती धुंध के बीच अब केवल सन्नाटा नहीं, बल्कि दौड़ते कदमों की आहट सुनाई देती है। कभी डर और अलगाव की पहचान रहे इस इलाके में अब अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन की तैयारी गांव-गांव उत्सव का रूप ले चुकी है । नक्सल हिंसा से उबरते अबूझमाड़ क्षेत्र में शांति, विकास और खेल भावना का संदेश देने वाली अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन का पंचम संस्करण 31 जनवरी को नारायणपुर में आयोजित किया जाएगा। 15 लाख रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि वाली यह दौड़ गांवों के युवाओं के लिए सपनों का रास्ता भी बन गई है। अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन में प्रति वर्ष 8 हजार से 10 हजार धावक यहां पहुंचकर अबूझमाड़ की कहानी अपने साथ दुनिया तक ले जाते हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button