ChhattisgarhPoliticsRegion
नितिन नबीन से मिले मंत्री कश्यप व प्रवक्ता चिमनानीेे

रायपुर। गुुरुवार को देश की राजधानी नई दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से उनके निज निवास में छत्तीसगढ़ के वन ,सहकारिता एवं परिवहन मंत्री केदार कश्यप एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सीए अमित चिमनानी ने मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। इस दौरान केदार कश्यप ने उन्हें बस्तर शिल्प भेंट की एवं प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी ने उन्हें स्वरचित रचना, पिता होते तो माथा चूम लेते है,पुत्र अपने का गौरव गान कर लेते कविता के साथ राज्य सरकार के 2 साल के कार्यों पर लिखी उनकी किताब भेंट की।







