ChhattisgarhMiscellaneousPolitics
मंत्री ने महिला मित्र को दिया करोड़ो का बंगला, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा पोस्ट

एडिटर राहुल चौबे की कलम से
रायपुर। एक मंत्री ने अपनी महिला मित्र को करोड़ो का बंगला गिफ्ट किया है। वर्तमान में यह विषय चर्चे में है। दरअसल इसको लेकर कई कांग्रेसी नेता लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहे है। लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि यदि मंत्री ने अपनी खासमखास महिला मित्र को तीन करोड़ का बंगला गिफ्ट किया है तो कांग्रेसी नेता इसकी शिकायत EOW या ED में क्यों नहीं कर रहे है। क्या केवल ये उक्त मंत्री को बदनाम करने की कोशिश है या फिर इसके पीछे कुछ सच्चाई भी है।
