ChhattisgarhCrime

कुर्सी पर बैठकर धान रोपाई, मंत्री हुई ट्रोलिंग की शिकार

Share

रायपुर। प्रदेश की कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े कभी चुनाव की तैयारियों के बीच खेत में सब्जी बनाते तो कभी शादी में दोना-पत्तल सिलते दिखाई देती हैं । . इस बार मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का अलग अंदाज देखने को मिला है। प्रदेश में धान रोपाई का काम शुरू हो गया है। मंत्री राजवाड़े ग्रामीण वेशभूषा में अपने खेत में धान रोपाई करते नजर आई।इसमें मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े कुर्सी पर बैठकर रोपा लगाते दिखाई दे रही हैं । यह तस्वीरें आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर ट्रोलिंग की जा रही है।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सोशल मीडिया एक्स पर छत्तीसगढ़ी में पोस्ट किया कि ” आज जम्मो काम-काज के भीड़-भाड़ ले समय निकाल के अपन खेत पहुंचे रहेंव। रोपा बर धान के थहरा उखाड़त बेरा, बड़ दिन बाद माटी के ओ सुगंध ला ले पायेंव। ओ दिन के बेरा मोला आजो सुरता आथे – जब हमन जम्मो परिवार संग खेत म उतर के रोपा लगावत रहेंन. धान – सिरिफ फसल नो हे, ये हमर अस्मिता आय। ओ माटी जेमे हमर पसीना मिलय हे, ओमा हमर संस्कार जड़ पकड़े हवय। छत्तीसगढ़ के माटी, ओमा उपजत धान, अउ ओ धान ला रोपेइया हाथ – येच हमर असली संस्कृति आय. हमर जिम्मेदारी हे, के ए धरोहर ला हमन सम्हाल के रखन। जय जोहार, जय छत्तीसगढ़ महतारी.”

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button