ChhattisgarhRegion

मंत्री अग्रवाल ने किया स्कूल भवन का भूमि पूजन, मौके पर ही स्वीकृत की 20 लाख

Share


सरगुजा। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने सरगुजा जिले के अंबिकापुर विकासखण्ड स्थित ग्राम पंचायत बिनकरा में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल भवन के निर्माण का भूमि पूजन किया। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मंत्री अग्रवाल ने विधायक निधि से 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। इस अवसर पर बिनकरा गांव के श्री पसिंदर राजवाड़े और उनके परिवार ने शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देते हुए लगभग 50 डिसमिल भूमि दान कर गांव वालों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। यह दान गांव की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देगा।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने किया स्कूल भवन का भूमि पूजन
मंत्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा ही समाज की असली ताकत है। बिनकरा के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए इस नए स्कूल भवन का निर्माण आवश्यक था। भूमि दान करने वाले परिवार और गांव के सभी लोगों को मैं दिल से धन्यवाद देता हूँ। हमारा उद्देश्य प्रदेश के हर बच्चे के लिए आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना है, और इस दिशा में हम निरंतर कार्य कर रहे हैं।
मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने आगे कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति और समाज का विकास संभव है। बिनकरा गांव में सरस्वती शिशु मंदिर के नए स्कूल भवन का निर्माण न केवल इस गांव के बच्चों के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के भविष्य के लिए एक मजबूत आधारशिला साबित होगा। मैं आशा करता हूँ कि यह प्रयास शिक्षा के क्षेत्र में नई उपलब्धियाँ और उज्ज्वल भविष्य लेकर आएगा। स्थानीय परिवार द्वारा भूमि दान जैसे कदम समाज में एकता और विकास की मिसाल है। हमारा संकल्प है कि प्रदेश के हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचे जिससे कि वे अपने सपनों को पूरा कर सकें।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने किया स्कूल भवन का भूमि पूजन
मंत्री राजेश अग्रवाल की पहल और गांव वालों के सहयोग से ग्राम पंचायत बिनकरा में निर्माणाधीन यह स्कूल भवन शैक्षणिक विकास में अहम भूमिका निभाएगी और बच्चों के सपनों को साकार करने में मददगार होगी।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने किया स्कूल भवन का भूमि पूजन
GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button