खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

कोरबा। जिले में कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आज विभाग ने अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर कुल 10 वाहन और मशीनें जब्त की हैं।
खनिज विभाग की टीम ने बरपाली तहसील के ग्राम झींका में अवैध रेत भंडारण के मामले में खनिज रेत और एक चौन माउंटेन मशीन जब्त की। वहीं, रेत के अवैध परिवहन में एक हाईवा पकड़ा गया। भैसमा तहसील के ग्राम कुदमुरा में अवैध रेत भंडारण स्थल से रेत बरामद की गई। दर्री तहसील के ग्राम झोरा में रेत के अवैध उत्खनन में इस्तेमाल हो रही दो चौन माउंटेन मशीनें जब्त की गईं।
इसके अतिरिक्त, उरगा क्षेत्र में अवैध परिवहन करते हुए गिट्टी के दो हाईवा, रेत का एक टिप्पर और दो ट्रैक्टर पकड़े गए। कोरबा क्षेत्र में रेत के अवैध परिवहन में एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। इन सभी 10 वाहनों और मशीनों पर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
