ChhattisgarhPoliticsRegion

पलायनवादी कांग्रेसी ही कर रहे हैं पलायन की बात – नेताम

Share


रायपुर। सूबे के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने एक बार फिर कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस के आरोपों का पलटवार भी किया है। दरअसल कांग्रेस ने भाजपा सरकार में बस्तर में पलायन का आरोप लगाया था। इस पर मंत्री नेताम ने कहा कि पलायनवादी नेता पलायन की बात कह रहे हैं।
कांग्रेस को दिमाग दुरुस्त कर लेना चाहिए। हमारी सरकार में कोई पलायन नहीं हो रहा है। हमारी सरकार जनता के हित में काम कर रही है। वहीं जाति जनगणना को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता राजनीति कर बकवास करते हैं। मोदी सरकार ने जातिगत जनगणना का निर्णय ली है। कांग्रेस ने जाति जनगणना पर कोई काम नहीं की। भूपेश बघेल बघेल ने बीतें दिनों चुनाव आयोग को बीजेपी का बंधवा मजदूर कहा था। इस पर मंत्री नेताम ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी है। कांग्रेस को कहीं सफलता मिल नहीं रही है। हर जगह कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ रही है। इसलिए कांग्रेसी उलजुलूल की बातें करते हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button