ChhattisgarhCrime

धान खरीदी शुरू होने से पहले ही यूपी के बिचौलिए सक्रिय

Share

बलरामपुर। जिले में धान खरीदी शुरू होने से पहले ही अवैध धान परिवहन पर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। रामचंद्रपुर विकासखंड में पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने यूपी से आ रही एक पिकअप वाहन को अवैध रूप से धान परिवहन करते हुए पकड़ा है। इसके अलावा, टीम के पहुंचने की भनक लगते ही दो अन्य पिकअप वाहन चालक जंगल में धान की 143 बोरियां छोड़कर फरार हो गए। मौके पर मौजूद टीम ने धान को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अनुविभागीय अधिकारी नेताम ने बताया कि जिले में अवैध धान परिवहन और भंडारण पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और आगामी दिनों में रात के समय गश्त और तेज की जाएगी ताकि धान के अवैध परिवहन पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button