Chhattisgarh
रायगढ़ में चरित्र विवाद में अधेड़ की बेरहमी से हत्या

रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम चोटीगुड़ा में एक सनसनीखेज हत्या की घटना सामने आई है। 55 वर्षीय राजाराम राठिया को चरित्र संदेह के चलते अज्ञात व्यक्तियों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और शव को तालाब में फेंक दिया। ग्रामीणों ने सुबह तालाब में मृतक को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच में जुट गई। मृतक के सिर और प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की वजह चरित्र संदेह बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में संदेही दिल कुमार राठिया को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले का शीघ्र खुलासा करने का दावा किया गया है।







