ChhattisgarhPoliticsRegion
भाजपा की गुटबाजी के कारण एमआईसी का अभी तक गठन नहीं : दीप्ति दुबे

रायपुर। भाजपा की आंतरिक गुटबाजी के चलते एमआईसी का गठन नहीं होने के चलते निगम के सारे काम लगभग एक माह से ठप्प है। कांग्रेस नेत्री दीप्ति दुबे का कहना है कि नियम अनुसार सभापति के चुनाव के एक सप्ताह के अंदर एमआईसी का गठन हो जाना चाहिए था।श्रीमती दुबे ने कहा कि इससे यह साबित हो चुका है अभी से नगर निगम में नियम क़ानून की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है तो जानता के काम कब शुरू होंगे ? जबकि अभी ज़ोनो का गठन भी बाक़ी है। जानता जानना चाह रही है। राजधानी के आधे से ज़्यादा हिस्सो में पेयजल की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। आने वाले समय में रायपुर में फिर से टैंकर माफिया सक्रिय होते दिख रहे है।
