Madhya Pradesh
मेट्रो डीपीआर में फिर बदलाव, सांसद आलोक शर्मा ने भूमिगत लाइन की मांग की

भोपाल मेट्रो की डीपीआर (DPR) फिर बदलाव के दौर में है, जिसे लेकर सांसद आलोक शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। शर्मा ने कहा कि रंगमहल से अपना लिली टॉकीज़ तक मेट्रो लाइन सड़क के ऊपर नहीं, बल्कि भूमिगत होनी चाहिए, ताकि VVIP क्षेत्र और राज भवन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने मेट्रो अधिकारियों और क्षेत्रीय विधायकों से इस प्रस्ताव पर चर्चा की है। वहीं, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सांसद के बयान पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि यह विकास की समझ नहीं है और भूमिगत मेट्रो में भ्रष्टाचार की आशंका अधिक है। इस बीच, सांसद आलोक शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि भोजशाला मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा और सभी पक्षों की मांगों का सम्मान किया जाएगा।







