अबूझमाड़ में शांति का संदेश 21 KM पीस हाफ मैराथन, CM साय करेंगे फ्लैग-ऑफ

कभी देश के सबसे दुर्गम और नक्सल प्रभावित इलाकों में गिने जाने वाला अबूझमाड़ अब शांति, विश्वास और विकास की नई राह पर आगे बढ़ रहा है। इसी बदलाव का प्रतीक बनकर अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2026 आयोजित की जा रही है, जो नारायणपुर से बासिंग तक 21 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह आयोजन केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि शांति, एकता और सौहार्द का संदेश देने वाला अभियान है, जिसमें अबूझमाड़िया जनजाति सहित स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही है। 31 जनवरी की सुबह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं मैराथन में शामिल होकर इसे फ्लैग-ऑफ करेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन में 6500 से अधिक धावकों ने पंजीयन कराया है, जिनमें देश-विदेश के धावक शामिल हैं। यह मैराथन नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विकास, पर्यटन और सकारात्मक बदलाव के नए युग की शुरुआत का प्रतीक बन रही है।







