ChhattisgarhRegion

अकेली महिला यात्री को यात्रा के समय जागरूक रहने के लिए मेरी सहेली नुक्कड़ नाटक का आयोजन

Share


रायपुर । रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के निर्देशों का अनुपालन करते हुए महानिरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल/बिलासपुर एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल रायपुर के मार्गदर्शन पर रेलवे सुरक्षा बल, रायपुर मंडल के बल सदस्यों द्वारा *ऑपरेशन महिला सुरक्षा* के मध्य नजर रेलवे स्टेशन रायपुर प्लेटफार्म नंबर 1 में मैंन गेट के पास नुक्कड़ नाटक *मेरी सहेली* प्रस्तुत किया गया।
नाटक के माध्यम से बल सदस्य द्वारा अकेली महिला यात्री सफर के दौरान यदि किसी अवांछिनी तत्व/ यात्री के द्वारा किसी प्रकार की छेड़छाड़ व परेशान करते हैं तथा उनकी सुरक्षा में संकट होने पर किस तरह रेल मदद टोल फ्री नंबर 139 के माध्यम से मदद ले सकती है और सफर के दौरान महिला यात्री की मदद के लिए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा किस प्रकार सहायता प्रदान किया जाता है इस के बारे में जागरूक किया गया हैं। उन्हें यह भी आश्वत किया गया है कि रेलवे प्रशासन एवं रेलवे सुरक्षा बल उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button