ChhattisgarhCrime

मानसिक रूप से अस्वस्थ्य ने की बड़े भाई की हत्या

Share

दुर्ग। पुरानी भिलाई थाने के डबरा पारा में बीती रात छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से भाई की हत्या कर दी। घटना के बाद घायल को परिजन अस्पताल नहीं ले गए। आज सुबह मोहल्लेवासियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक सुदामा ठाकुर 27 है। आरोपी उसका 25 वर्षीय छोटा भाई शरद ठाकुर है। तीन भाइयों में सुदामा मंझला और शरद सबसे छोटा था। उनका एक बड़ा भाई चंद्रशेखर ठाकुर भी है। माता-पिता के निधन के बाद तीनों भाई अपनी मौसी- मौसा के साथ ही रहते थे।

गौरतलब है कि आरोपी कुछ समय पहले सड़क हादसे में घायल हो गया था। उसके सिर पर चोट से उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ ठीक नहीं थी। वह कोई काम नहीं करता था और अपने खर्च के लिए भाइयों से पैसे मांगता था। बीती रात इसी बात को लेकर सुदामा और शरद के बीच विवाद हुआ था। गुस्से में आरोपी शरद ने कुल्हाड़ी से सुदामा पर वार कर दिया।

पड़ोसियों ने घायल सुदामा को देखा और परिजनों से पूछा तो उन्होंने गुमराह करने कोशिश की । जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो सख्ती से पूछताछ की। तब सच्चाई सामने आई कि विवाद के चलते छोटे भाई शरद ने ही सुदामा की जान ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button