ChhattisgarhRegion
नया रायपुर से मंदिर हसौद तक शीघ्र पटरिया पर होगी मेमू
रायपुर। नया रायपुर से मंदिर हसौद के बीच मंगलवार की शाम को रेलवे द्वारा एमप्टी मेमू रैक (खाली ट्रेन) का ट्रायल रन किया गया, जिससे इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि नया रायपुर और मंदिर हसौद के मध्य जल्द ही मेमू ट्रैक पर दौडऩे लगेगी और आगे सबकुछ योजनाबद्ध हुआ तो मेमू को रायपुर रेलवे स्टेशन तक भी लाया जा सकता हैं। हालांकि इस बात की अधिकारिक तौर पर रेलवे की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है।
उल्लेखनीय हैं कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नया रायपुर में बने सीबीडी स्टेशन का उद्घाटन नवंबर में किया है। उद्घाटन के बाद आवश्यक उपकरणों और सुविधाओं से सीबीडी को लैस करने की प्रक्रिया अब अंतिम दौर में है जिससे संकेत हैं कि अगले सप्ताह तक नया रायपुर से मंदिर हसौद के बीच मेमू ट्रेन दौडऩी शुरु हो जाएगी।