Chhattisgarh

GOOD NEWS : नवा रायपुर होकर अभनपुर के लिए मेमू ट्रेन मंजूर

Share

रायपुर। रायपुर से नवा रायपुर के बीच 1 नवंबर से लोकल ट्रेन दौड़ेगी। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दो मेमु ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। ये ट्रेन नवा रायपुर से अभनपुर तक चलेगी। 8 कोच वाली ट्रेन रायपुर स्टेशन से सुबह 9 बजे छूटेगी। 9.37 बजे यानी सैंतीस मिनट में नवा रायपुर के सीबीडी स्टेशन पहुंचेगी। वहां से ट्रेन अभनपुर के लिए रवाना होगी। एक ट्रेन शाम 4.20 को छूटकर 4.57 बजे नवा रायपुर पहुंचेगी। ये ट्रेन शाम 5.30 बजे अभनपुर पहुंचेगी। ट्रेन का परिचालन शुरू होने से लोगों के पैसे और समय दोनों बचेंगे।

पहली ट्रेन
रायपुर से सुबह 9 बजे रवाना होकर 9.25 बजे मंदिर हसौद, 9.37 बजे सीबीडी स्टेशन नवा रायपुर, 9.55 बजे केंद्री और 10.10 बजे अभनपुर पहुंचेगी। अभनपुर से 10.20 को रवाना होकर 10.29 बजे केंद्री, 10.42 बजे सीबीडी स्टेशन नवा रायपुर, 11 बजे मंदिर हसौद और 11. 45 को रायपुर पहुंचेगी।

दूसरी ट्रेन
रायपुर से शाम 4.20 को रवाना होगी 4.43 बजे मंदिर हसौद, 4.57 बजे सीबीडी स्टेशन नवा रायपुर, 5.15 बजे केंद्री और 5.30 बजे अभनपुर पहुंचेगी। अभनपुर से 6.10 बजे रवाना होकर 6.19 बजे केंद्री, 6.32 बजे सीबीडी स्टेशन, 6.45 बजे मंदिर हसौद और 7.20 बजे रायपुर पहुंचेगी।

रायपुर से अभनपुर को बीच दो मेमू ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे बोर्ड से अनुमति का इंतजार हो रहा था। बोर्ड ने हरी झंडी दे दिया है। रेलवे अब ट्रेन का परिचालन शुरू करेगा। इससे नवा रायपुर जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा।
अवधेश कुमार त्रिवेदी, सीनियर डीसीएम रायपुर

एनआरडीए यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बीटीआरएस बसों की टाइमिंग में बदलाव करेगा। महानदी, इंद्रावती, पुलिस मुख्यालय और सेक्टर इलाके में जाने वाली बसें सीबीडी स्टेशन होकर जाएंगी। ताकि नवा रायपुर के ऑफिस आने जाने वालों को बस मिल सके।
बीआर अग्रवाल सीई, एनआरडीए

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button