आसन्न पंचायती चुनाव के मद्देनजर असामाजिक गतिविधियों पर लगाम कसने ज्ञापन
रायपुर। पंचायती चुनाव के दौरान अधिकतर प्रत्याशियों के अपरोक्ष बढ़ावा के चलते असामाजिक गतिविधियों में बढ़ोतरी के पूर्व अनुभवों के मद्देनजर माहौल खराब होने से बचाने व शांति व्यवस्था कायम रखने अवैध शराब, गांजा व नशीली गोलियां बिक्री सहित होने वाले जुआ जैसे असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने व लिप्त तत्वों के खिलाफ प्रभावी पुख्ता कार्यवाही की मांग को लेकर किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा लाल उमेद सिंह को ज्ञापन सौंप मंदिर हसौद व आरंग थाना क्षेत्र सहित जिला के अन्य थाना क्षेत्रों में परिणाम मूलक कार्यवाही का आग्रह किया है।
ज्ञातव्य हो कि पंचायती चुनाव के दौरान असामाजिक गतिविधियों में वृद्धि देखने को मिलता है। कई प्रत्याशी इनमें लिप्त तत्वों को वोट खराब होने की आशंका में अनदेखा कर अपरोक्ष बढ़ावा देते हैं तो कई प्रत्याशी इनके सहारे चुनाव जीतने की मिथक पाले इनमें अपरोक्ष रूप से स्वयं शामिल हो लिप्त तत्वों को भी प्रोत्साहित करते हैं और ऐसे तत्वों के पकड़े जाने पर अपने राजनैतिक आकाओं के माध्यम से इन्हें छुड़वाने का प्रयास भी करते हैं। इसके चलते माहौल काफी दूषित बना रहता है और शांति व्यवस्था गड़बड़ाने के साथ – साथ कानून व्यवस्था की स्थिति भी बिगडऩे की भी आशंका बनी रहती है। ग्रामीण अंचल में ग्रामों से पुलिस थाना के दूर होने की वजह से किसी अनहोनी की आशंका भी बनी रहती है। पूर्ववर्ती चुनावों के दौरान की जमीनी हकीकत के मद्देनजर ऐहतियाती कदम उठाने की मांग करते हुये श्री सिंह से प्रत्यक्ष मुलाकात न हो पाने की वजह से उनके कार्यालय में प्रदत्त ज्ञापन में जानकारी दी गयी है कि पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक किये जा रहे कार्यवाही से पुख्ता परिणाम परिलक्षित नहीं हो रहा है।
उन्होंने इन असामाजिक गतिविधियों को प्रश्रय दे चुनाव जीतने का मिथक पाले प्रत्याशियों को भी इससे भ्रमित न होने का आग्रह करते हुये कहा है कि बीते पंचायत चुनाव में बिना शराब बांटे चुनाव लड़ जीत कर दिखाने की सार्वजनिक घोषणा कर आरंग जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 से चुनाव लड़ क्षेत्रीय मतदाता न रहने के बाद भी विजयश्री हासिल कर इस मिथक को तोड़ दिया था तो आसन्न चुनाव में भी इसी क्षेत्र से जनपद सदस्य का चुनाव लडऩे के इच्छुक एक प्रत्याशी ने भी हार – जीत का परवाह किये बिना ऐसे ही घोषणा की है वहीं भानसोज पंचायत से सरपंच पद हेतु चुनाव लडऩे की तैय्यारी कर रहे एक प्रत्याशी भी घर – घर जा ऐसे ही घोषणा कर ग्रामीणों के सहयोग से अवैध शराब ब्रिक्री बंद कराने का वादा कर जनसमर्थन जुटाने की जुगत में है।