Chhattisgarh

टोल टैक्स फ्री की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

Share

महासमुंद : नेशनल हाईवे पर छुईपाली और ढांक टोल प्लाजा में गैर व्यावसायिक लोकल 06 वाहनों को टोल टैक्स फ्री करने करने की मांग को लेकर सरायपाली अंचल के दर्जनों वाहन मालिकों द्वारा बीएससीपीएल कंपनी के प्रबंधक, थाना प्रभारी, तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।

टोल टैक्स फ्री करने 15 दिवस का अल्टीमेटम दिया गया है। 15 दिवस के भीतर टोल टैक्स फ्री करने को लेकर कंपनी द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो सरायपाली व बसना के लोगों द्वारा बड़ा आंदोलन करने का संकेत दिया है। एनएच-53 पर दुर्ग व ओडिशा के टोल प्लाजा में गैर व्यावसायिक लोकल वाहनों को टोल टैक्स फ्री किया गया है, लेकिन उसी एनएच पर छुईपाली और ढांक टोल प्लाजा में पूरा-पूरा टोल टैक्स सीजी 06 वाहनों से वसूला जा रहा है। एक ही नेशनल हाईवे पर अलग-अलग नियम अपनाने व टोल टैक्स फ्री का लाभ न मिलने से आक्रोशित वाहन मालिकों ने 20 मई को टोल टैक्स फ्री करने को लेकर ज्ञापन सौंपा।

कंपनी को 15 दिन का समय दिया है। टोल प्लाजा बीएससीपीएल छुईपाली व ढांक के प्रबंधक को लिखे आवेदन में बताया है कि ओडिशा ओडी 17 स्थित बरगढ़ के सभी वाहनों का टैक्स फ्री किया गया है। जबकि, भिलाई-दुर्ग में भी सीजी 07 का टोल टैक्स फ्री किया गया है, लेकिन उसी मार्ग पर छुईपाली और ढांक टोल प्लाजा से टैक्स की वसूली की जा रही है।

जिससे अंचल के लोगों के साथ कंपनी द्वारा छलावा किए जाने की बात कहते हुए 15 दिवस के भीतर सभी सीजी 06 महासमुंद पासिंग वाहनों का टोल प्लाजा में टैक्स फ्री करने की मांग रखी है।

ज्ञापन की बात को गंभीरता से नहीं लेते हैं या उनकी मांग पर रुचि नहीं दिखाने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस अवसर पर संजय चौधरी, देवेंद्र पटेल, हेमंत चौधरी, यशवंत, गोपाल, कमलेश नायक, राजेश पात्रो, भोजराज, पूर्णचंद, पुरुषोत्तम, श्रीकांत, गोलू, दिनेश पटेल, सुरेश भोई, विवेक अग्रवाल, सूरज साहू उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button