Chhattisgarh
मेगा हेल्थ कैंप का शुभारंभ: 45+ अस्पताल और सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर शामिल

राजधानी रायपुर स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मेगा हेल्थ कैंप का शुभारंभ किया। यह पांच दिनों तक चलेगा और इसमें 45 से अधिक अस्पताल तथा देशभर के सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर शामिल हैं। शिविर का उद्देश्य लोगों को उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है ताकि किसी को बड़े शहरों तक यात्रा करने की आवश्यकता न पड़े। कैंप में कैंसर, हृदय रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग, अस्थि रोग, बांझपन उपचार, आयुर्वेद और अन्य विधाओं से जुड़ी टीम निःशुल्क जांच, परामर्श, उपचार और दवाइयों का वितरण करेगी। इसके अलावा दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, श्रवण यंत्र और ट्राइसिकल भी उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने आयोजन की सराहना की और इसे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।







