ChhattisgarhNationalPolitics
ममता और बीजेपी के दिग्गज नेता घोष के बीच मुलाक़ात, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली । सीएम ममता बनर्जी और बीजेपी के दिग्गज नेता दिलीप घोष के बीच हाल ही में एक मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद से एक बार फिर सियासी गलियारों में बड़ी उथल-पुथल की संभावनाएं उठने लगी हैं। यह भी कहा जा रहा है कि यह मुलाकात दिलीप घोष की भाजपा से नाराजगी का नतीजा है। दरअसल, भाजपा ने लोकसभा चुनाव में दिलीप घोष की सीट बदल दी थी, जिसके बाद उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से दिलीप घोष ने इसपर नाराजगी भी जाहिर की थी। हालांकि अब ममता बनर्जी और दिलीप घोष के बीच हुई इस बैठक के क्या मायने हैं।
