ChhattisgarhPoliticsRegion
46404 वोट से आगे हुई मीनल चौबे

रायपुर। रायपुर नगर निगम मतगणना की तृतीय चरण की गिनती के बाद यहां 1500087 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें मीनल चौबे (भाजपा):93958, दीप्ति दुबे (कांग्रेस):47554 को वोट मिले। इस हिसाब से भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे को 46404 मतों की बढ़त मिल गई है।
