ChhattisgarhPoliticsRegion
मीनल चौबे ने बेटी मेघा के साथ किया मतदान

रायपुर। भाजपा से महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे चंगोराभाटा स्कूल पानी टंकी के पास सुबह अपनी बेटी मेघा चौबे के साथ मतदान किया। इस दौरान उन्होंने रायपुर की जनता से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की।
इससे पहले महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने अपनी स्वर्गीय मां की तस्वीर को प्रणाम करते हुए भावुक होकर घर से निकली और सीधे पुरानी बस्ती स्थित महामाया मदिर पहुंची जहां माथा टेका और माँ से जीत के लिए आर्शीवाद लिया। इसके बाद मतदान करने के लिए निकल पड़ी।





