मेडिकल छात्र ने हॉस्टल में लगाईं फांसी

जगदलपुर। डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में एक मेडिकल के छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर जान दे दी। इससे कॉलेज में सनसनी का माहौल है। छात्र को देर रात उसके कमरे में रहने वाले साथी ने फांसी पर लटके देखा। उसने तत्काल अन्य छात्रों को बुलाकर उसे नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृत छात्र का नाम ज्ञानेंद्र मिश्रा बताया जा रहा है। वह कानपुर से हाल ही में जगदलपुर जिले के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज आया था। मृत छात्र एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र था। मृतक कॉलेज के हॉस्टल में ही रहता था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों को पुलिस ने घटना की जानकारी दी। इसके बाद वे रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं। लेकिन छात्र के जान देने के कारणों का पता नहीं चल सका। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। छात्र के मोबाइल फोन, नोटबुक खंगालकर पुलिस आत्महत्या के कारण को जानने की कोशिश कर रही है।
