ChhattisgarhRegion
जगदलपुर के 3 परीक्षा केन्द्रों में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी होगी 4 मई को

जगदलपुर। भारत सरकार के राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा दिए गए निर्देशानुसार मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु जिले में तैयारी पूरी कर ली गई है । उक्त निर्देशानुसार बस्तर जिले में नीट (यूजी) 2025 की परीक्षा 4 मई 2025 को जगदलपुर शहर के 3 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। जिसके तहत जगतु माहरा शासकीय बहुउद्देशीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जगदलपुर, शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज धरमपुरा जगदलपुर और झाड़ा सिरहा शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय धरमपुरा जगदलपुर परीक्षा केन्द्रों में उक्त परीक्षा होगी।
