Madhya Pradesh
मेडिकल कॉलेज छात्रों ने भाजपा नेताओं के परिजनों पर किया हमला

मध्यप्रदेश के शिवपुरी में राजमाता विजयराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के छात्रों द्वारा दो दिन में हुई मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं। सोमवार की देर शाम मेडिकल कॉलेज के बाहर चाय पी रहे भाजपा नेताओं के परिजन, जिसमें पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक के पोते और कांग्रेस नेता श्रीप्रकाश शर्मा के पुत्र शामिल थे, को छात्रों ने जमकर पीटा और उनकी कार भी तोड़फोड़ की। विवाद की शुरुआत कुर्सी पर बैठने को लेकर झगड़े से हुई थी। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व विधायक के पोते देवराज खटीक की रिपोर्ट पर 6 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।







