होटल, लॉज संचालकों को महापौर ने चेताया,बिना आईडी प्रूफ के किसी को भी रूम ना दें, अन्यथा कड़ी कार्यवाही

00 सभी होटलों में वाहन पार्किंग व्यवस्था प्रबंधन करें
रायपुर। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने शहर के होटल, लॉज संचालको को नगर निगम मुख्यालय में बुलाकर महापौर कक्ष में उनकी बैठक लेकर उन्हें शहर में किसी भी अप्रिय घटनाओं पर कारगर अंकुश लगाने एवं सुरक्षा की दृष्टि से निर्देशित किया कि होटल संचालक उनके होटल, लॉज में बिना आईडी प्रुफ के किसी को भी रूम ना दें, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। महापौर ने होटल संचालको को निर्देशित किया कि अपने होटलो में नियमानुसार व्यवस्थित वाहन कार पार्किंग का प्रबंधन करें।
महापौर ने राष्ट्रीय स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में रायपुर शहर की स्वच्छ रैंकिंग बेहत्तर बनाने सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने की अपील सभी होटल लॉज संचालको से की है। महापौर ने होटल लॉज संचालको से कहा है कि सिंगल यूज प्लॉस्टिक, डिस्पोजेबल आईटम का उपयोग बंद किया जाये, ताकि इसके पर्यावरण पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव से शहर को बचाया जा सके। 50 किलोग्राम प्रतिदिन से ज्यादा कूड़ा उत्पन्न करने वाले संस्थान बल्क वेस्ट जनरेटर की केटेगरी में आते हैं और उन्हें अपना गीला कूड़ा स्वयं प्रोसेस करना है। इसकी तैयारी की जाये। प्रत्येक माह जीरो वेस्ट इवेंट किया जाना है।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने होटल, लॉज संचालको से कहा है कि शौचालय को सीधे नालियों से न जोड़ा जाए। सेप्टिक टैंक की सफाई अनाधिकृत लोगों से न करावे। सी.एस.आर. के अंतर्गत शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सहयोग करे। महापौर ने होटल, लॉज संचालको से शहर हित में अपील की है कि आप सभी लोग अलग-अलग देशो, प्रदेशों, शहरों में आते-जाते रहते है। आपको वहां की जो भी कार्य अच्छा लगता है जिसको करने से रायपुर शहर को फायदा हो उसके बारे में अवश्य हमें बताए। महापौर ने होटल, लॉज संचालको से अपील की है कि होटलों के बाहर कचरे का जमाव ना हो, डस्टबीन में रखकर डोर-टू-डोर गाडिय़ों में डाला जावे।
