ChhattisgarhRegion
महापौर के निर्देश : नवरात्रि में मंदिरों के आसपास विशेष स्वच्छता अभियान चलाए

रायपुर। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नवरात्रि पर्व को देखते हुए जोन क्षेत्र के वार्डों में स्थित मंदिरों के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ – सफाई कराने, अतिक्रमण न हो और मवेशियों के कारण यातायात बाधित न हो, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश जोन आयुक्तो को दिए।
महापौर ने आदेशित किया है कि 30 मार्च से 6 अप्रेल तक सभी जोन कमिश्नर सतत मॉनिटरिंग करें ताकि श्रद्धालुजनो को स्वच्छ वातावरण मिल सकें। आयुक्त विश्वदीप ने सभी जोन कमिश्नरों को महापौर श्रीमती मीनल चौबे के आदेशानुसार नवरात्रि पर्व को देखते हुए जोन क्षेत्र में स्थित मंदिरों के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ – सफाई कराने निर्देशित किया।
