Chhattisgarh
निरीक्षण के लिए बूढ़ा तालाब पहुंची महापौर मीनल चौबे, अब फिर से खुली चौपाटी की दुकानें

रायपुर। रायपुर के प्रतीकों में से एक बूढ़ा तालाब भी है, जिसकी चौपाटी की दुकानें फिर से खुल गईं। इस बात की शिकायत मिलने पर महापौर मीनल चौबे रविवार सुबह निरीक्षण करने पहुंची। दुकान खुलने पर निगम अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल सील करने के निर्देश दिए। सुबह चौपाटी का नजारा अलग ही था, एक तरफ घूमने-फिरने के लिए आने वाले लोगों को रोकने पर पहले गार्ड और उसके बाद ठेकेदार को फटकार लगाई। इसके साथ ही बिना पार्किंग के दुकानों के खुलने पर अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई। दुकान मालिक के पर्यटन विभाग से अनापत्ति मिलने की दलील को दरकिनार करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि निगम क्षेत्र में स्थित होने की वजह से उन्हें निगम के नियमों का पालन करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने निगम अधिकारियों से तीनों दुकानों को सील करने का निर्देश दिया।
