ChhattisgarhRegion

पत्रकार भवन के विकास को लेकर महापौर ने किया सकारात्मक विचार-विमर्श

Share


जगदलपुर। पत्रकार भवन के विकास को लेकर महापौर संजय पांडे, सभापति खेमसिंह देवांगन, आलोक अवस्थी और निर्मल पाणिग्रही निगम अमले के साथ पत्रकार भवन पहुंचे, जहां उन्होंने परिसर की आवश्यकताओं को लेकर बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं पदाधिकारियों से सकारात्मक विचार-विमर्श किया। महापौर संजय पांडे ने पत्रकारों की सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए भवन की मूलभूत जरूरतों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ हैं, और उनके कार्यस्थल को सुविधाजनक बनाना नगर निगम की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर उपस्थित बस्तर जिला पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने महापौर की इस पहल की सराहना करते हुए इसे पत्रकारों के सम्मान और सहयोग की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button