आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण सहित 1 करोड़ के विकास कार्यो का महापौर व विधायक सोनी ने किया भूमिपूजन व लोकार्पण

रायपुर। शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड क्रमांक 63 में नंदी चौक टिकरापारा में पहुंचकर विधायक सुनील सोनी और महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने निगम सभापति सूर्यकांत राठौड़, जोन 6 जोन अध्यक्ष बद्री प्रसाद गुप्ता, वार्ड पार्षद प्रमोद कुमार साहू, श्रीमती स्वप्निल मिश्रा, रवि सोनकर, पूर्व पार्षद चंद्रपाल धनगर, मंडल अध्यक्ष केदार धनगर, जोन 6 जोन कमिश्नर हितेन्द्र यादव, कार्यपालन अभियंता दिनेश सिन्हा सहित गणमान्यजनों की उपस्थिति के मध्य वार्ड क्रमांक 63 में 6 विभिन्न स्थानो पर नये आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का निर्माण और विकास कार्य लगभग 75 लाख की लागत से करने सहित कुल लगभग 1 करोड़ की लागत के नये विविध विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।
विधायक सोनी ने महापौर श्रीमती मीनल चौबे और सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़ को मंच से रायपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाली शासकीय स्कूलों को केन्द्र के सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत पहल कर बच्चों के लिए मॉडल स्कूल बनाने का कार्य करने का सुझाव दिया। उन्होने अपने महापौर कार्यकाल के दौरान विभिन्न स्कूलों में जाकर 3 लाख से अधिक बच्चों से मुलाकात कर उन्हें स्वच्छ रायपुर बनाने जागरूक बनाने का कार्य अभियान चलाकर किया था एवं उन्होने रायपुर नगर निगम का वर्ष 2007 का वार्षिक बजट रायपुर नगर निगम की 13 शालाओं के उन्नयन हेतु शिक्षा के हित में समर्पित किया था। उस समय बच्चों की सहभागिता से रायपुर को स्वच्छ बनाने नगर निगम के माध्यम से शहर में काम किया गया था। साथ ही नगर निगम ने विभिन्न स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष बनवाये थे और बच्चों की पढाई के लिए कम्प्यूटर दिए थे।
सोनी ने कहा कि यह शासकीय अधिकारियों का दायित्व है कि शहर की वार्ड 63 क्षेत्र जैसी घनी आबादी के वार्ड में बस्तियों का कोई भी बच्चा किसी भी हालत में पढाई से वंचित ना रहे। इसी सोच के कारण वार्ड में 6 स्थानों पर नये आंगनबाड़ी केन्द्र शीघ्र बनाये जायेंगे। महिलाओं को जागरूक बनाया जाये कि वे बस्ती में बच्चों को शिक्षित करने आंगनबाड़ी लाये और फिर स्कूल भेजकर उन्हें सक्षम नागरिक बनने शक्ति प्राप्त करने में सहायक बने।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि नगर निगम रायपुर के एक ही वार्ड में 6 स्थानों पर नई आंगनबाड़ी का बनाया जाना प्रसन्नतादायी है और यह रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी और वार्ड 63 के पार्षद प्रमोद कुमार साहू के सतत निरंतर प्रयासो का फल है। महापौर ने मंच में नगर निगम की ओर से वार्ड 63 के विकास हेतु विभिन्न मदो से पर्याप्त धन राशि दिलवाने दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी को धन्यवाद दिया। महापौर ने कहा कि वार्ड पार्षद श्री प्रमोद कुमार साहू द्वारा नंदी चौक टिकरापारा में भगवान शिव के वाहन नंदी महाराज की मूर्ति अपनी पार्षद निधि से स्थापित करने का संकल्प सराहनीय है एवं यह कार्य पार्षद द्वारा करने पर वार्ड क्षेत्र का विकास सतत निरंतर आगे बढ़ेगा।
सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने कहा कि वे 5 बार से पार्षद लगातार बन रहे है, पर उनके वार्ड में एक भी आंगनबाड़ी नहीं है कारण कि उनका वार्ड रेल्वे क्षेत्र की बड़ी भूमि के अंतर्गत आता है। शासन की अन्य भूमि वार्ड में उपलब्ध नहीं है। सभापति ने वार्ड पार्षद प्रमोद कुमार साहू के आंगनबाड़ी पहले कार्यकाल में बनाने का कार्य प्रारंभ करवाने पर उन्हें धन्यवाद दिया एवं वार्डवासियों को हार्दिक बधाई दी ।







