Chhattisgarh

महापौर एजाज ढेबर ने दी सफाई, कहा- मेरे बयान को अर्थ का अनर्थ करके पेश किया गया

Share

रायपुर : महापौर एजाज ढेबर के बयान के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है। दरअसल, बीजेपी पार्षद दल ने महापौर से इस्तीफे की मांग की है। साथ ही नगर निगम मुख्यालय के सामने प्रदर्शन भी किया। भाजपा पार्षदों का कहना है कि अगर महापौर इस्तीफा नहीं देंगे तो वे जनता के बीच जाकर महापौर की नाकामी बताएंगे। इसे लेकर रायपुर महापौर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि मैं आज भी अपने बयान पर कायम हूं। पानी और सफाई की समस्या अनवरत रहती है। मैं अपने बयान से नहीं पलट रहा हूं, लेकिन मेरे बयान को अर्थ का अनर्थ करके पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी तो 5 साल से इस्तीफा मांग रही है।

दरअसल, रायपुर मेयर के बयान को लेकर BJP हमलावर हो गई है। इस बीच डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि जब काम नहीं कर सकते तो उन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। महापौर को इस्तीफा दे देना चाहिए। निर्वाचित जनप्रतिनिधि का इस प्रकार बयान दुर्भाग्यजनक है। जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रहे हैं तो पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। वहीं कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि उनका जाने का टाइम है। चला चली की बेला है।

अच्छे से निपट जाएं तो अच्छा है। वहीं रायपुर नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 300 करोड़ रुपए अमृत मिशन के लिए आया, ताकि लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सके। पानी की समस्या के लिए निगम को पैसा मिला, लेकिन मेयर ने समय पर काम नहीं किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button