ChhattisgarhPolitics
मयंक गोस्वामी बोले – रायपुर मेयर पद पर मीनल चौबे का होगा कब्जा

रायपुर । हिंदू जागरण महानगर प्रमुख( युवा आयाम) मयंक गोस्वामी ने दावा किया कि रायपुर मेयर पद पर मीनल चौबे का कब्जा होगा।इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि उनके पास कोई महिला कार्यकर्ता नहीं थी। इसलिए एक सीधी सादी महिला दीप्ति दुबे को उन्होंने उम्मीदवार बनाया है। पिछले 15 सालों से नगर निगम में कांग्रेस की सरकार है। शहर की जनता को जो मूलभूत सुविधा मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पाई है। शहर का जो विकास होना चाहिए वह विकास थम सा गया है।
