अमीर और गरीब की प्रेम कहानी है मया के पाती

रायपुर। 21 फरवरी को छत्तीसगढ़ के 40 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही छत्तीसगढ़ी $िफल्म “मया के पाती” अमीर और गरीब के बीच पनपे प्यार की कहानी है जिसमें किशन सेन एक सरदार की भूमिका निभा रहे है जो भगवान भोलेनाथ कि अनन भक्त है। वहीं भूपेश लिलहारे मुख्य किरदार निभा रहे है जो काजल सोनबेर जो इस फिल्म में राधा की भूमिका निभा रही है उससे अटूट प्रेम करता है लेकिन किसी कारणवश राधा के धोखा दे देने के कारण वह अपने दोस्त किशन से दुश्मनी कर कर बैठते है। सबसे खास रोल रायगढ़ की रहने वाली श्रुति सिंह का है जो किशन से तो प्यार करती है लेकिन दोस्ती में हुए दरार को वह हटाने के लिए अपने प्यार को भी कुर्बान कर देती है और यहीं से शुरु होती है मया के पाती की प्रेम कहानी। यहां बताना लाजमी होगा कि राधा एक अमीर खानदान की बेटी है और किशन गरीब घर में पैदा हुआ था और अपने प्यार को पाने के लिए वह सबकुछ करने को तैयार रहता है जो हम आजकल देख रहे है।
पत्रकारों से चर्चा करते फिल्म के निर्माता व म्यूजिक डायरेक्टर जे नूतन पंकज, फिल्म के चारों हीरो और हीरोइन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग 29 दिनों में पूरी हो गई और रायपुर के साथ ही कांकेर में इसकी अधिकांश शूटिंग हुई है। फिल्म 2 घण्टा 15 मिनट है जिसमें दर्शकों को कहीं पर भी फूहड़पन देखने को नहीं मिलेगा। फिल्म में 7 गाजे है जो जी म्यूजिक के चैनल पर लॉच हो चुका है और आज फिल्म का ट्रेलर लॉच किया गया।
