फैशन और टैलेंट शो के साथ मातृवंदना सम्मान 11 को कोरबा में

रायपुर। “इंडिया आर के किड्स टैलेंट रनवे 2025” के तहत बच्चों के लिए भारतीय संस्कृति एवं परिधान में फैशन शो और टैलेंट शो के साथ मातृवंदना सम्मान कार्यक्रम का आयोजन 11 मई को पीलीकोठी दीनदयाल मार्केट पावर हाउस रोड कोरबा में किया जा रहा हैं। यह आयोजन नवप्रभा सेवा समिति की अध्यक्ष कविता सोनी एवं राकेश सोनी द्वारा किया गया है।
“आर के किड्स टैलेंट रनवे” जिसमें 3 से 19 वर्ष तक के बच्चे अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन करेंगे। यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होगी जिसमें उड़ीसा, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़ के साथ बंगाल की संस्कृति प्रदर्शन की जाएगी। बच्चे हारमोनियम और कैसियो जैसे वाद्य यंत्रों पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे तो बेटियों द्वारा अपने व्यक्तित्व को जीवित रखने के लिए संदेश पूर्व कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कविता सोनी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन कटघोरा विधायक श्री प्रेमचंद्र पटेल एवं पंडित दुर्गेश करेंगे। कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री लखन देवांगन, मुख्य वक्ता डॉक्टर वर्णिका शर्मा अध्यक्ष राज्य बाल संरक्षक आयोग छत्तीसगढ़ ,विशिष्ट अतिथि श्रीमती संजू देवी राजपूत महापौर कोरबा, विशिष्ट अतिथि गोपाल मोदी जिला अध्यक्ष भाजपा कोरबा, विशिष्ट अतिथि हितानंद अग्रवाल पार्षद पूर्व नेता प्रतिपक्ष , विशिष्ट अतिथि अशोक मोदी समाजसेवी, विशिष्ट अतिथि राजकुमार अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम से पहले दो दिवसीय ग्रूमिंग वर्कशॉप 9 और 10 मई को आयोजित की जाएगी। कविता ने बताया कि वे पिछले 5 सालों से इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही हैं और दिल्ली के साथ पिछले साल रायपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
