Chhattisgarh

कोरबा के एसएस प्लाजा में भीषण आग, कई दुकानों को बड़ा नुकसान

Share

कोरबा के एसएस प्लाजा में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में पद्मिनी ज्वैलर्स, बालाजी स्टील सहित कई दुकानें आ गईं। सूचना मिलने पर दमकल की 10 से अधिक गाड़ियां और 3 पानी टैंकर मौके पर पहुंचे। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, पद्मिनी ज्वैलर्स और बालाजी स्टील सहित अन्य दुकानों को सबसे ज्यादा नुकसान होने की आशंका है। आग इतनी भीषण थी कि अब तक उसे पूरी तरह काबू में नहीं लाया जा सका है। आग बुझाने के लिए 14 दमकल वाहन और 3 पानी टैंकरों का इस्तेमाल किया गया।

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने आग बुझाने में दिक्कतों के चलते जेसीबी और हाइड्रा बुलवाए, जिनकी मदद से आग की चपेट में आए दुकानों के प्रथम तल को तोड़ा जा रहा है। निगम ने जल आपूर्ति जारी रखने के लिए टैंकर भी रवाना किए हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button