ChhattisgarhUncategorized

मनेंद्रगढ़ में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का नुकसान

Share

मनेंद्रगढ़ के चैनपुर इलाके में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई, जिसने देखते ही देखते पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की तेज़ी इतनी भयावह थी कि फैक्ट्री में रखी बड़ी मात्रा में प्लास्टिक सामग्री और एक वाहन भी लपटों में जलकर खाक हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां, एसईसीएल के कर्मचारी, पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोग तुरंत पहुंच गए और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की वजह से फैक्ट्री में रखे लाखों रुपये के सामान का भारी नुकसान हुआ है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग कैसे लगी, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है और कारणों की जांच के लिए संबंधित अधिकारियों ने काम शुरू कर दिया है। घटना ने इलाके में भय और चिंता का माहौल बना दिया है, वहीं स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग आग जैसी आपदाओं से निपटने के लिए सतर्क रहने का संदेश भी दे रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button