Chhattisgarh
पत्थलगांव में किराने की दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान

पत्थलगांव में शुक्रवार सुबह संदीप एजेंसी नामक किराने की थोक दुकान में भीषण आग लग गई। आग की वजह से इलाके में हड़कंप मच गया और लाखों रुपए का सामान जलकर खाक होने की आशंका है। घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के पुराने अस्पताल के सामने हुई। सूचना मिलते ही दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की वजह सामने आई है। कुछ घंटों की कड़ी मेहनत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।







