Madhya Pradesh

स्वामी विवेकानंद जयंती पर प्रदेशभर के स्कूलों में सामूहिक योग और प्रेरक संदेश

Share

भोपाल में स्वामी विवेकानंद जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय, शिवाजी नगर में सामूहिक योग और सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विद्यार्थियों के साथ योग और सूर्य नमस्कार किया, वहीं मंत्री कृष्णा गौर, मंत्री राकेश सिंह और महापौर भी उपस्थित रहे। प्रदेशभर के स्कूलों में सुबह 9.30 से 10.15 बजे तक वंदे मातरम्, स्वामी विवेकानंद का ऑडियो और मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण किया गया। सीएम ने युवाओं को नशे से दूर रहने, रोज 30 मिनट व्यायाम करने, पोषण वाला भोजन करने और खेल में भाग लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि योग और सूर्य नमस्कार हमारी सनातन परंपरा का हिस्सा हैं और यह उत्कृष्टता की ओर ले जाते हैं। कार्यक्रम में युवाओं को हताशा से नहीं बल्कि आशा से जीवन जीने, परिवार और दोस्तों से भावनाओं को साझा करने और देश के गौरव पर गर्व करने की सलाह भी दी गई। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के प्रेरणापुंज को नमन करते हुए सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि सनातन संस्कृति के साथ देश लगातार आगे बढ़ रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button