Chhattisgarh

नकाबपोश बदमाशों का आतंक शिक्षक के घर घुसकर लाखों की लूट

Share

पत्थलगांव थाना क्षेत्र के करमीटिकरा गांव में देर रात लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने एक शिक्षक के घर में घुसकर पूरे परिवार को बंधक बनाया और लाखों रुपये के जेवरात व नकदी लूटकर फरार हो गए। 26 दिसंबर की रात करीब 12 से 12:30 बजे के बीच बदमाशों ने फुलैता चौक करमीटिकरा निवासी शिक्षक गुलाब सिंह जगत के घर का पीछे का दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया। घटना के समय शिक्षक, उनकी पत्नी और दो बच्चे घर में मौजूद थे। विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से हमला किया, जिसमें शिक्षक समेत उनके परिजन घायल हो गए। बदमाश मंगलसूत्र, सोने की टॉप्स और मोबाइल फोन लूट ले गए। सूचना मिलते ही जशपुर पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और शिक्षक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस डॉग स्क्वायड और साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी है, वहीं घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button