ChhattisgarhCrimeRegion
नकाबपोश बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर उड़ाए 1.5 लाख रुपये

कोरबा। मानिकपुर चौकी क्षेत्र के बुधवारी मुख्य मार्ग पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े उठाईगिरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। पीडीएस ट्रांसपोर्टर शैलेंद्र शर्मा की कार का शीशा तोड़कर बदमाश 1.5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस हरकत में आ गई।
तुलसी नगर निवासी शैलेंद्र शर्मा बुधवार को टीपी नगर स्थित IDBI बैंक से 2 लाख रुपये निकालकर निकले थे। बैंक से निकलने के बाद उन्होंने निहारिका स्थित एक व्यापारी को 50,000 रुपये दिए, जबकि शेष 1.5 लाख रुपये कार में रख दिए। जैसे ही वह मानिकपुर चौकी क्षेत्र के बुधवारी मुख्य मार्ग पर पहुंचे, दो नकाबपोश बदमाश बाइक पर आए, कार के पास रुके और तेजी से शीशा तोड़कर नकदी उड़ा ले गए। पूरी वारदात कुछ ही सेकंड में हो गई, जिससे आसपास के लोग कुछ समझ ही नहीं पाए।
