CrimeMadhya Pradesh
एयर होस्टेस की पढ़ाई कर रही शादीशुदा महिला से दुष्कर्म, मामला दर्ज

इंदौर। बाणगंगा थाना इलाका में एक गंभीर मामला सामने आया है। जहां एयर होस्टेस की पढ़ाई कर रही एक शादीशुदा महिला ने रेप का आरोप लगाते हुए पुलिस थाना में केस दर्ज कराया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अपराधी के खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी दीपक हरियाले से उसकी पहले पहचान हुई थी, बाद में बातचीत बढ़ने के साथ दीपक ने महिला को अपने झूठे जाल में फंसा लिया और बाद में उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया। पीड़िता के मुताबिक दीपक ने उसके भरोसे का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
