ChhattisgarhCrime

विवाहिता ने अपनी बच्ची के साथ किया आत्मदाह

Share

दुर्ग। घर में मां-बेटी की अधजली लाश मिली। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मां ने 8 साल की बेटी के साथ आत्मदाह किया है। यह घटना नंदनी थाना क्षेत्र के बीएसपी टाउनशिप क्षेत्र की है। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। मृतका जागेश्वरी साहू टाउनशिप स्थित अपने बीएसपी रिटायर्ड पिता के घर में रहती थी। पति से उनका विवाद चल रहा था। धमतरी जिला न्यायालय में तलाक का मामला लंबित है। महिला ने घर में अपने साथ अपनी मासूम बच्ची को आग के हवाले कर दिया। इस में जागेश्वरी साहू और बेटी दिव्यांशी साहू की मौत हो गई है। नंदनी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button