ChhattisgarhRegion

छत्तीसगढ़ औषधि पादप बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष मरकाम कल करेंगे शपथ ग्रहण

Share


रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय कल 3 मई को राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ आदिवासी, स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री विकास मरकाम के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस गरिमामय कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह शामिल होंगे।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्रीद्वय श्री अरूण साव, श्री विजय शर्मा सहित आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायकगण सर्वश्री किरण सिंह देव, राजेश मूणत, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, पुरन्दर मिश्रा सहित श्री श्याम नारंग और रमेश सिंह ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button