ChhattisgarhCrimeRegion

नक्सलियों के हथियार बनाने की मशीन व अन्य सामग्रियां बरामद

Share


नारायणपुर। नक्सल प्रभावित नारायणपुर के थाना सोनपुर-कोहकामेटा क्षेत्र के ग्राम पांगुड़ के जंगल में पुलिस ने सर्चिंग अभियान के दौरान नक्सलियों के हथियार बनाने की मशीन मिली है। जिसमें जनरेटर, वेल्डिंग गैस सिलेंडर, फोल्डेबल चेयर, डेटोनेटर, नक्सली वर्दी और बड़ी संदूक जैसी सामग्रियां बरामद किया है। जवानों ने बरामद सामग्रियों को मौके पर ही सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिले के थाना सोनपुर-कोहकामेटा क्षेत्र के ग्राम, कोंगे, कान्दुलपाड़, पांगुड़ व आस-पास के क्षेत्रों में नक्सलियों के उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी रवाना हुई थी। ग्राम पांगुड़ के जंगल में बड़ी मात्रा में नक्सलियों द्वारा डम्प किया गया सामान मिला। बरामद नक्सली सामग्रियों में सुरक्षा बलों को जनरेटर, रसोई गैस सिलेण्डर, वेल्डिंग गैस सिलेण्डर, फोल्डेबल चेयर, डेटोनेटर, नक्सली वर्दी, पि_ू बैंग, सोलर प्लेट, हथियार बनाने की मशीन, बड़ी संदुके, तेल टिन, साबून एवं भारी मात्रा में नक्सल साहित्य सहित अन्य नक्सली दैनिक उपयोग की सामग्री मिली। इससे पहले इस तरह की नक्सली सामग्री नारायणपुर पुलिस को नहीं मिली थी। सुरक्षा बलों द्वारा मौके पर नष्टीकरण की कार्यवाही किया गया है। उक्त नक्सल विरोधी अभियान में नारायणपुर डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त कार्यवाही रही।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button