बिल्डर एसोसिएशन की राज्यस्तरीय बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई

रायपुर | बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की दूसरी राज्यस्तरीय बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में प्रदेशभर से लगभग 150 ठेकेदारों ने हिस्सा लेकर निर्माण कार्यों से जुड़े अपने सुझाव रखे।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष रुपेश कुमार सिंघल ने आश्वासन दिया कि उठाए गए सभी मुद्दों पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र समाधान का प्रयास किया जाएगा। बैठक में जीएसटी दर, ब्रिज, बिल्डिंग एवं रोड एसओआर एग्रीमेंट सुधार, अनुबंध सुधार, पीडबल्यूडी मैनुअल, जेवी
और सब-कॉन्ट्रैक्ट को मान्यता, रॉयल्टी और नए करों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में निर्माण सामग्री कंपनियों द्वारा मनमाने ढंग से रेट बढ़ाने पर नियंत्रण की मांग भी उठाई गई। इसके लिए राज्यपाल एवं वित्तमंत्री राज्य एवं केन्द्र को पत्र लिखे जाने का निर्णय लिया गया। बैठक मे मुख्य रूप से बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केसी राव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कंवलजीत सिंह ओबेरॉय, अलोक शिवहरे, सेंटर चेयरमैन सुशील अग्रवाल व राज्य के सभी केंद्रों के चेयरमैन उपस्थित थे।
