टीचर्स एसोसिएशन की जिला बैठक में कई अहम फैसले सदस्यता अभियान का हुआ शुभारंभ
कवर्धा। छग टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चन्द्रवंशी की अध्यक्षता में स्थानीय राजमहल चौंक के पास स्थित राजीव गाँधी पार्क में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिसमें प्रमुख रूप से सदस्यता अभियान की शुभारंभ करते हुए जिले के सभी शिक्षकों से 15 अगस्त तक सदस्यता ग्रहण करने का आव्हान किया गया.
निरंतर सक्रियता हेतु जिला, ब्लॉक व संकुल स्तर की इकाई सतत नजर रखेंगे. प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान को आगामी व्यवस्था तक दुर्ग संभाग प्रभारी घोषित करने का स्वागत किया गया. आगामी 27 या 28 जुलाई को सभी ब्लॉक मुख्यालय में बैठक आयोजित किया जाएगा. पुरानी पेंशन योजना, पदोन्नति, क्रमोन्नति, लंबित डीए, वेतन विसंगति, स्थानांतरण नीति आदि मुद्दों पर भी चर्चा कर रणनीति तय किया गया.
प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नत सहायक शिक्षकों को बधाई दिया गया. बैठक के प्रारम्भ में जिलाध्यक्ष श्री चन्द्रवंशी ने शिक्षक संवर्ग के मांगों को लेकर राज्य व जिला स्तर पर अब तक के संघीय गतिविधियों एवं आगामी रणनीति की विस्तृत जानकारी प्रदान किया, तत्पश्चात उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों से सुझाव लेने के बाद सभी निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए.
बैठक में प्रमुख रूप से एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चन्द्रवंशी, आसकरण धुर्वे, उग्रसेन चन्द्रवंशी, केशलाल साहू, वकील बेग मिर्जा, बलदाऊ चन्द्राकर, रविन्द्र चन्द्रवंशी, गोकुल जायसवाल, उमेश चन्द्रवंशी, जोहन पुनाचा, जयप्रकाश चन्द्रवंशी, मनोज कौशिक, रामफल चन्द्राकर, भूपेन्द्र जाटवर, दिलीप धुर्वे, अतर मोहम्मद सिद्दीकी, शिव धुर्वे, इंद्रभूषण राय, नरेन्द्र चंद्रोल, राजेन्द्र निर्मलकर, रामसिंह साहू, प्रकाश केशरवानी, अगम दास मानिकपुरी, अर्जुन कश्यप, लक्षमण साहू, नंद कुमार सोनी आदि उपस्थित रहे।