पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड से मनोज नारवानी है बीजेपी के प्रबल दावेदार
रायपुर। पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 से बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज नारवानी ने अपनी दावेदारी पेश की है। मनोज भाजपा के बहुत ही वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं और वर्तमान में भाजपा सिविल लाइन मंडल मंत्री हैं। इसके पूर्व में भाजपा के शासकीय स्वास्थ स्वाध्याय योजना मंडल प्रकोष्ठ के भी पदाधिकारी रहे हैं। मनोज ने बताया कि वे विभिन्न सामाजिक संगठनों में भी अलग अलग पदों पर रहकर समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते आ रहे हैं। उनका कहना है कि वर्षों से पार्टी कार्यकर्ता रूप में काम करते आ रहा हूँ। उनका कहना है कि मैं संगठन के आदेश का पालन करते हुए सभी चुनाव एवं धरना प्रदर्शन व कार्यक्रमों में सक्रिय रहा हूँ । सभी समाज -समुदाय के लोगों के बीच मनोज का सामंजस्य एवं लोकप्रियता परस्पर बना हुआ है । मनोज सभी के जरूरत के हिसाब से हमेशा खड़े रहते है जैसे किसी को राशन कार्ड बनवाना हो ,आयुष्मान कार्ड बनवाना हो , जन्म प्रमाणपत्र बनवाना हो , पीएम आवास योजना का लाभ ,इत्यादि सभी तरह से लोगों की मदद करतें हैं। वार्ड क्रमांक 57 से इस बार सामान्य हुआ है, इसलिए मैंने अपनी दावेदारी पेश की है ।वार्ड की जनता भी चाहती है कि इस बार उन पर अपना विश्वास जताये ।