मनीष कुंजाम ने एसीबी व ईओडब्लयू के छापामारी को राजनैतिक कार्यवाही बताया

सुकमा। जिले में एंटी-करप्शन ब्यूरो (एसीबी) और आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्लयू) ने पूर्व विधायक व सीपीआई नेता मनीष कुंजाम के दो घर मेें छापा मारा, साथ ही तेंदुपत्ता प्रबंधकों कोंटा प्रबंधक शरी$फ खान, पालाचलमा प्रबंधक वेंकट रवाना, फूलबगड़ी प्रबंधक राजेशेखर पुराणिक, जगरगुंडा प्रबंधक रवि गुप्ता, मिशिगुडा प्रबंधक राजेश आयतु, एर्राबोर प्रबंधक महेंद्र सिंह के घरों में छापामार कार्यवाही की गई। दिनभर दोनों विभाग के अधिकारी छानबीन करते रहे। वही दूसरी और सीपीआई के नेता मनीष कुंजाम ने इस कार्रवाई को राजनैतिक कार्यवाही बताया, इस कार्रवाई को लेकर एसीबी एवं ईओडब्लयू के अधिकारियों ने कोई बयान नहीं दिया है।
सुकमा जिले में तेंदूपत्ता बोनस राशि लगभग 6 करोड़ रुपए के गबन का आरोप लगा था। तेंदूपत्ता बोनस मामले को लेकर मनीष कुंजाम ने शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद जांच में सुकमा वनमंडल अधिकारी अशोक पटेल को 8 मार्च को वनमंडल के घर पर भी आर्थिक अपराध शाखा और भ्रष्टाचार निरोधी दस्ता की छापा पड़ा था, जिस पर सरकार ने इन्हें निलंबित कर दिया था।
