खरगे कांग्रेसियो में भरेंगे जोश , 25 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का टारगेट

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेसियो में जोश भरेंगे। दरअसल चुनाव के बाद पहली बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरने की रायपुर में बड़ी जनसभा करेंगे। इसके लिए साइंस कॉलेज मैदान में वाटर प्रूफ तीन डोम बनाए गए हैं। जिसका कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने बीते दिन जायजा भी लिया। इस सभा के जरिए कांग्रेस अपने संगठन को सक्रिय करने की कवायद कर रही है, इसके साथ कांग्रेस में गुटबाजी हावी होने के आरोप को खारिज करने के लिए कांग्रेस के सभी नेताओं को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जाएगा, हालांकि बारिश और खेती-किसानी का दौर शुरू होने की वजह से सभा के लिए भीड़ जुटाना कांग्रेस के लिए चुनौतीपूर्ण काम होगा, सबसे अहम बात यह है कि बैठक के बाद काग्रेस अध्यक्ष पहली बार कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में बैठक भी करने जा रहे हैं, माना जा रहा है कि इसमें शीर्ष नेतृत्व को मिली शिकायतों का निपटारा किया जाएगा।
